भिण्ड, 06 जनवरी। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत शा. उमावि खनेता में पदस्थ शिक्षक भानुप्रताप सिंह कुशवाह वरिष्ठ अध्यापक ने कक्षा नौवीं के छात्र युवराज सिंह पुत्र जण्डेल सिंह को कड़ाई से विद्यालय नियमित आने और शिक्षण कार्य नियमित करने के लिए जब डाटंा तो छात्र ने अपने साथियों से कहकर शिक्षक की ठुकाई छीमका मोड़ पर लगवा दी। घटना गुरुवार सुबह की है।
शिक्षक ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत खनेता प्राचार्य रामेन्द्र सिंह और गोहद चौराहा थाने में लिखित आवेदन देकर की है। गोहद चौराहा थाना प्रभारी ने कहा है कि शिक्षक के साथ हुई मारपीट का शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें दो लोगो पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।