जनवरी एवं फरवरी का राशन वितरण आज

भिण्ड, 06 जनवरी। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रति माह सात तारीख को अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर उचित मूल्य की दुकानों से राशन सामग्री नोडल अधिकारी शिक्षक की उपस्थिति में प्रदाय किया जाता है।
जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डे ने बताया कि सात जनवरी को अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। माह जनवरी में पात्र परिवारों को जनवरी एवं फरवरी का मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनांतर्गत तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत का खाद्यान्न एक मुश्त प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने इस बावत जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को पत्र लिखकर नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी कर खाद्यान्न वितरण कराए जाने एवं अन्न उत्सव का आयोजन भी सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा गया है।