किशोरों के टीकाकरण में एनएसएस वॉलेंटियर्स ने किया सहयोग

भिण्ड, 05 जनवरी। 15 से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों के कोविड टीकाकरण अभियान में उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक भिण्ड टीकाकरण केन्द्र पर एनएसएस केडेट्स ने अनुशासन बनाने, लाइन लगवाने एवं टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में भरपूर सहयोग किया।
रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि एक्सीलेंस स्कूल में बुधवार को जिला चिकित्सालय द्वारा टीकाकरण हेतु पांच टीमें तैनात की गई थीं। सुबह 9.30 बजे ही बच्चों की काफी भीड़ इकट्ठी होने लगी थी, जहां उत्कृष्ट विद्यालय के साथ अन्य स्कूलों से भी बच्चे केन्द्र पर पहुंच रहे थे। भीड़ को सुव्यवस्थित कर सुविधापूर्वक वैक्सिनेशन के लिए स्कूल प्रशासन एवं एनएसएस इकाई ने प्रत्येक काउंटर पर छह-छह स्वयं सेवक तैनात किए जिससे किसी को भी टीका लगवाने में असुविधा नहीं हुई। प्राचार्य पीएस चौहान के निर्देशन में पूरा विद्यालय परिवार शाम तक वैक्सिनेशन प्र्िरया में सहयोग करता रहा। इस दौरान केडेट्स संतोष कुमार, राहुल यादव, अदिति भदौरिया, मधु बंसल, रौनक राजावत, हर्ष भदौरिया, साक्षी राजावत, लल्लन वर्मा, मुस्कान राजावत, हर्षित यादव, निकिता, खुशी, कृष्णा, राजू श्रीवास, नेहा, सलोनी, दीक्षा वर्मा, आरती, अमन वर्मा, संध्या, सीमा, गौरी, प्राची भदौरिया, हर्ष शर्मा, सूरज विमल आदि ने विशेष सहयोग किया।