भिण्ड, 05 जनवरी। नगर दबोह में शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या शाला विद्यालय को वैक्सीन सेंटर बनाया गया, जिसमें नगर दबोह में पडऩे बाले छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कक्षा नौवी, दसवीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई।

यहां बता दें कि 15 से 18 साल के छात्र-छात्राओं का वेक्सीनेशन किया जा रहा है, शा. उमावि दबोह सेंटर का बुधवार को निरीक्षण करने लहार अनुविभागीय अधिकारी आरए प्रजापति तथा बीआरसी शैलेन्द्र कुशवाह पहुंचे, उन्होंने छात्र-छात्रों से चर्चा की और वहां की व्यवस्थाएं देखीं। आज दबोह में वेक्सीनेशन युद्ध स्तर पर किया गया। छात्र-छात्रों को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने तीन वेक्सीनेशन सेंटर बनाए थे, जिसमें तीन सेंटर शा. कन्या विद्यालय में और एक शा. हाईस्कूल पर बनाया गया था। कोरोना टीका लगवाने के लिए छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह दिखा, तो वहीं अशासकीय विद्यालय संचालक भी टीकाकरण में अपना हाथ बांटते नजर आए। कन्या विद्यालय सेंटर पर छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ देखने को मिली। छात्र-छात्राओं को वेक्सीन लगाने से पहले खाने के लिए बिस्कुट, केला दिया। जिसमें लगभग 712 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। एसडीएम, बीआरसी ने विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में एएनएम नीतू कुशवाह, राजेश्वरी दुबे, गीता, पुष्पा सक्सेना, डीईओ रोहित कोठारी, बीएलई रामेन्द्र कौरव, कविराज शिवहरे, वहीं विद्यालय परिवार से शिक्षक दीपक शर्मा, रजनीश पालीवाल, राकेश झा, भरत तिवारी, सुभाष श्रीवास्तव, शैलेश कुरचानिया, मोहन नायक, महेन्द्र कौरव, सीमा चौरासिया आदि ने सहयोग किया।