भिण्ड, 05 जनवरी। देहात थाना क्षेत्र में अटेर रोड पर मुडिय़ा खेरा के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने भिड़न्त हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार मुकेश ओझा पुत्र रामप्रकाश ओझा निवासी ग्राम मुडिय़ा खेरा एवं बलवंत पुत्र कामता ओझा निवासी मुडिय़ा खेरा अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। इसी दरम्यान ग्राम मुडिय़ाखेरा निवासी कार्तिक उर्फ पिंटू पुत्र राजवीर नरवरिया की मोटर साइकिल सामने आ गई, जिससे दोनों मोटर साइकिलों में आमने सामने भिड़न्त हो गई। टक्कर के दौरान मुकेश ओझा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा बलवंत एवं कार्तिक उर्फ पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय निवासियों द्वारा डायल-100 की मदद से तीनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिए एवं बलवंत एवं कार्तिक को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया।