पत्रकारों ने मनाया वरिष्ठ पत्रकार महेश मिश्रा और सुमेर नरवरिया का जन्मदिन

भिण्ड, 01 जनवरी। मेहगांव के वरिष्ठ पत्रकार महेश मिश्रा एवं सुमेर नरवरिया का जन्मदिन आज धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मेहगांव के सभी पत्रकारों ने मेहगांव सर्किट हाउस पर एकत्रित होकर केक काटकर वरिष्ठ पत्रकार महेश मिश्रा और सुमेर नरवरिया को जन्म दिवस की बधाई दी। समाजसेवी अंकित तोमर ने महेश मिश्रा एवं सुमेर नरवरिया को जन्मदिन के अवसर पर रामायण एवं गीता की पुस्तक भेंट की।
इस दौरान अस्वनी त्यागी ने बताया कि महेश मिश्रा 30 वर्षों से निर्विरोध, निर्विवादित पत्रकारिता के आदर्श पुरुष माने जाते हैं। वहीं मेहगांव में पत्रकारिता के आधार स्तंभ भी है। सुमेर नरवरिया निर्भीक पत्रकार के तौर पर पहचाने जाते है। बधाई देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार महेश चौधरी, हरिओम मामा, पुरुषोत्तम राजौरिया, गणेश पाराशर, सुमेर नरवरिया, शिवम डंडोतिया, सचिन भदौरिया, प्रदीप परमार, अवनीश त्यागी, अंकित तोमर, रजत मुदगल, रंजीत भदौरिया, छोटू धाकड़, शिवम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।