पिस्टल, कट्टा, एलसीडी, कई मोबाइल हुए बरामद
भिण्ड, 30 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाह सब इंस्पेक्टर अजय यादव को तीन अलग-अलग मामलों में चार बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल हुई है। पकड़े गए चारों बदमाशों से पुलिस को एक पिस्टल 32 बोर, दो कट्टे 315 बोर, चार जिंदा राउण्ड, 13 मोबाइल फोन, एक एलसीडी टीवी तथा पांच हजार रुपए बरामद हुए हैं।
पुलिस की पूछताछ में दो बदमाशों ने एक घटना, तीसरे बदमाश ने दूसरी घटना तथा चौथे बदमाश ने तीसरी घटना कारित करना स्वीकार्य किया है। पहली घटना 15 अगस्त 2021 की है, फरियादी वह उसकी पत्नी मन्दिर परिसर में बने कमरे में सो रहे थे। नींद खुलने पर पेशाब करने के लिए गेट खोलकर बाहर गए तो मन्दिर के पास दो-तीन लोग दिखे तथा उन्हें देखकर फरियादी चिल्लाते हुए उनके पीछे भागा अंधेरा होने के कारण चोर भाग गए, जिसके बाद देखा कि बगल वाले कमरे के ताले टूटे हुए हैं, कमरे के अंदर जाकर चेक किया और पाया कि उसमें से दीवाल पर लगी एलईडी व अलमारी में रखे एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी तोडिय़ा चांदी की व पांच हजार रुपए आधार कार्ड व वोटर कार्ड गायब मिले वे तीनो अज्ञात चोर उक्त सामान को दरवाजे का ताला तोड़ चोरी करके ले गए हैं। दूसरी घटना 22 दिसंबर की है जिसमें फरियादी ने भगवती वेयर हाउस भारत मार्केट थाना महाराजपुरा ग्वालियर पर ज्वार लेकर बेचने के लिए आए थे तथा समय करीब रात 10 बजे शर्मा होटल मालनपुर पर खाना खाने लिए फरियादी आया तभी दो लोग फरियादी के पास आए दोंनो लोगो मे से एक व्यक्ति ने फरियादी के माथे पर अधिया व दूसरे व्यक्ति ने कट्टा लगा दिया, जबरदस्ती पर्स छीन लिया। जिसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया का एटीएम कार्ड तथा आधार कार्ड रखा हुआ था तथा बीस हजार रुपए लूट लिए तथा सेमसंग कंपनी का मोबाइल छीन कर दोनो लोग मोटर साइकिल की तरफ भागे तथा तीनो अज्ञात लोग मोटर साइकिल में बैठ कर भाग गए। इसी प्रकार की तीसरी घटना है, इन दिनों घटनाओं में शामिल चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है, अन्य की तलाश के लिए धरपकड़ जारी है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मालनपुर विनोद सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक अजय यादव, डीआर शर्मा, सउनि रामप्रकाश सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक मनीष पचौरी, गोविन्द्र शर्मा, आरक्षक आशीष शुक्ला, दीपेन्द्र गुर्जर, थाना मालनपुर के फोर्स की मुख्य भूमिका रही है।