भिण्ड, 25 दिसम्बर। जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस के निर्देशन पर नगर परिषद फूप के सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में निकाय क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देते हुए रैली का आयोजन किया गया।
फूप नगर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निकाय कर्मचारियों द्वारा बैनर के साथ फूप निकाय क्षेत्र में रैली निकाली। इस दौरान नगरवासियों से अनुरोध किया गया कि नगर को स्वच्छ बनाने में हमारा समर्थन करें, जिससे नगर स्वच्छ रहे और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से निजात मिले।