निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति हेतु कर्मचारियों का परीक्षण आज

भिण्ड, 23 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने निर्वाचन ड्यूटी से बचने हेतु आवेदन देने वाले अधिकार एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड की भू-अभिलेख शाखा में मेडीकल बोर्ड के समक्ष मेडीकल परीक्षण हेतु 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक उपस्थित हों।
त्रिस्तरीय पंचायत के आम निर्वाचन हेतु निर्वाचन कार्य में ड्यूटी निर्वाचन कार्य हेतु लगाई गई है। निर्वाचन ड्यूटी से मुक्ति हेतु आवेदन प्राप्त हुए है। 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड की भू-अभिलेख शाखा में मेडीकल परीक्षण हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर मेडीकल परीक्षण कराए जिससे आपकी ड्यूटी से मुक्ति हेतु आगामी कार्रवाई की जा सके। अगर आप मेडीकल बोर्ड के समक्ष मेडीकल परीक्षण में उपस्थित नहीं होते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि आप निर्वाचन कार्य करने के लिए सक्षम हंै।