कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा

भिण्ड, 22 दिसम्बर। मेहगांव नगर में प्रतिष्ठित पीपल वाली काली माता मन्दिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके शुभारंभ पर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के आयोजक श्रीश्री 1008 नरेश जी महाराज ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन मेहगांव क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए, सभी भक्तो में प्रेम भाईचारा बना रहे, सबके मंगलमय जीवन के लिए कथा का आयोजन किया जा रहा है, कथा वाचक पं. पूज्यपाद श्री सतीश कौशिक जी महाराज श्री वृंदावन धाम से चलकर आए हैं, उनके मुखारविंद से अमृतमयी श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने सौभाग्य प्राप्त होगा।
कलश यात्रा मेहगांव नगर के हाट बाजार, मौ रोड से चलकर मोती माता रोड, मुरैना तिराहा, पानी की टंकी सुभाष गली, मौ रोड होते हुए वापस कथा स्थल पर पहुंची। जिसमें मेहगांव नगर के सभी भक्तजन, माता-बहनें एवं भाई बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।