जिपं सदस्य के विजया-वीके बौहरे, इंजी. अंशु अरेले, करुणा-अर्पित, भावना-देवेश एवं पाठक ने अपने-अपने वार्डों से भरे नामांकन

अंतिम दिन कलेक्ट्रेट परिसर में रहा दावेदरों का हुजूम

– आशुतोष शर्मा –

भिण्ड, 20 दिसम्बर। जिले में एक ओर सर्दी अपना असर दिखा रही है, तो दूसरी और पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को दावेदारों में खासा उत्साह दिखाई दिया। यहां दावेदार अपने-अपने इष्ट का आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के समक्ष अपने-अपने वार्ड व पंचायातों से नामांकन दाखिल किए। इसी क्राम में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड चार अटेर से श्रीमती विजया-बीके बौहरे, वार्ड क्र.सात पावई से इंजी. अंशु अलेरे, श्रीमती करुणा-अर्पित मुदगल, श्रीमती भावना-देवेश शर्मा एवं वार्ड क्र.पांच सुरपुरा से अतुल-रमेश पाठक ने अपने-अपने नामांकन रिटर्निंग अधिकरी के समक्ष दाखिल किए।
अटेर क्षेत्र के वार्ड क्र.चार से जिला पंचायत सदस्य के लिए श्रीमती विजया-बीके बौहरे ने आज मन्दिरों में पहुंचकर देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। ज्ञातव्य रहे कि बीके बौहरे समाजवादी नेता हैं और जनसमस्याओं को उठाने में हमेशा अग्रणी रहते हैं।


वहीं जिला पंचायत के वार्ड क्र.सात पावई से सदस्य पद के लिए इंजीनियर कु. अंशु अरेले ने अपने पिता अरविन्द अरेले के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया के समक्ष कहा कि अपनी क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अपने कार्यकाल में हमेशा आप सभी का समर्थन लेकर चलती आई हूं, शुक्रगुज़ार हूं कि आप सभी ने अपनी बहन, बेटी, समझते हुए सदैव मुझे आगे आने का हौसला प्रदान किया है। इस बार पुन: महिला सीट होने पर आपमें से मेरे सभी बड़े, बुजुर्गों की अनुमति से जिला पंचायत सदस्य पावई वार्ड सात से प्रत्याशी पद के लिए दावेदारी करने जा रही हूं। पिछले कार्यकाल में जिला पंचायत सदस्य पद पर मेरी अनेकों कोशिशों के बाद भूल हुई हो तो क्षमाप्रार्थी हूं। ज्ञातव्य रहे कि इंजी. अंशु अलेरे पूर्व विधायक रामेश्वर दयाल अरेले की सुपौत्री हैं।


पावई क्षेत्र के वार्ड क्र. सात से ही जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज भावना देवेश शर्मा में अपना नामांकन दाखिल किया है।


इसी वार्ड से गत दिवस पूर्व भाजपा के मीडिया प्रभारी रहे अर्पित मद्गल ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती करुणा अर्पित मुदगल के पक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया है।


वहीं जिला पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्र.पांच सुरपुरा से भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने भी आज अपना नामांकन कलेक्टर के समक्ष दाखिल किया।