भिण्ड, 25 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देशन में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत 26 जून को भिण्ड जिले के भिण्ड, अटेर, फूफ, मेहगांव, गोहद, रौन एवं लहार के क्षेत्रांतर्गत 122 केन्द्रों पर वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान के तहत कोविड-19 टीकाकरण हेतु पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था टीकाकरण केन्द्रों पर रहेगी। सभी से निवेदन है कि टीकाकरण हेतु एक पहचान पत्र अपने साथ लेकर जायें।
सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 26 जून को जिले के अटेर क्षेत्रांतर्गत थाना अटेर क्षेत्र के अटेर, कनेरा, उदोतगढ़, जमसारा, जम्होरा, थाना सुरपुरा क्षेत्र के ग्राम सुरपुरा, किशूपुरा, सकराया, चिलोंगा, देहरा, थाना पावई क्षेत्र के ग्राम पिथनपुरा, मसूरी, विरगंवा पावई, बीसलपुरा, थाना बरोही क्षेत्र के ग्राम महापुर, जौरी ब्राम्हण, ऐंतहार, पिड़ोरा, थाना देहात क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा, मुडिय़ाखेड़ा, सिमराव, मुरलीपुरा के ग्रामों में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। फूफ क्षेत्रांतर्गत थाना ऊमरी के ग्राम ढोंचरा, अकोड़ा हनुमान मन्दिर, अकोड़ा बड़ी जग्गा, अकोड़ा, थाना फूफ के पीएचसी फूफ, सांकरी, भदाकुर, भौनपुरा, थाना नयागांव के ग्राम डूंगरपुरा, ओझा, कचोगरा, अतरसूमा, थाना देहात थाना भिण्ड के ग्राम नुन्हाटा, दबोहा, भिण्ड अर्बन के थाना सिटी कोतवाली के व्यापार मण्डल धर्मशाला, अग्रवाल धर्मशाला, अर्बन पीएचसी विक्रमपुरा, आरटीओ कार्यालय भिण्ड, पुलिस लाईन भिण्ड, अम्बेडकर नगर वीरेन्द्र मिहोलिया का मकान, अटेर रोड डांग बंगला भिण्ड में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा।
इसी प्रकार मेहगांव क्षेत्रांतर्गत थाना बरासों के ग्राम सिमार, केरोरा, गढपारा, थाना बरोही के ग्राम गोना हरदासपुरा, थाना मौ के ग्राम कतरौल, थाना मेहगांव के शा. कन्या विद्यालय मेहगांव, बरहद, कोहार, बिरगंवा, गाता, थाना भारोली के ग्राम भारौली, थाना अमायन के ग्राम अमायन, गहेली, थाना गोरमी के गोरमी, गिंगरखी, बहुआ, डोंगरपुरा, रजगढिय़ा, हरीक्षा, परोसा, सीताराम की लावन के ग्रामो में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। गोहद क्षेत्रांतर्गत थाना एण्डोरी थाना अंतर्गत ग्राम ऐंडोरी, शेरपुर, खनेता, ऐनो, चंदोखर, बरोना, थाना मालनपुर के मालनपुर, नोनेरा, थाना गोहद के शा. कन्या शाला गोहद, डिरमन, खितोली, थाना गोहद चौराहा के ग्राम छीमका, बिरखड़ी, सर्वा, थाना मौ के मौ, रसनोल, किटी अंधियारी कलां, थाना क्षेत्रांतर्गत रौन के सीएचसी रौन, पीएसचसी मछण्ड, जैतपुरा मढ़ी, मेहदवा, इंदुर्खी, निवसाई, थाना मिहोना के मिहोना, ररी, अचलपुरा, मछरिया, काथा, खुर्द के ग्रामों में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। उधर लहार क्षेत्रांतर्गत थाना लहार के लहार, जमुंहा, छिड़ी, सिकरी जागीर, थाना असवार के ग्राम असवार, बरहा, करियावली, निसार, थाना रावतपुरा के ग्राम महुआ, बरेई, रामपुरा, केथा, थाना दबोह के दबोह पीएचसी, बरथरा, बीसनपुरा, अमाहा, थाना आलमपुर के ग्राम आलमपुर, ररुआ नं.दो, गांगेपुरा, बेलमा आदि ग्रामों में कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा।