समूचा आलमपुर क्षेत्र भीषण सर्दी की चपेट में

भिण्ड, 19 दिसम्बर। इस समय समूचा आलमपुर क्षेत्र भीषण सर्दी की चपेट में है, पिछले दो तीन दिन से चल रही सर्द हवाओं ने लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास करा दिया है। बुर्जुग हो या युवा सभी सर्दी से बेहाल है। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग दिनभर गर्म कपड़े धारण किए नजर आ रहे है। तो वहीं लोग आग का सहारा लेकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अत्यधिक सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आलमपुर सहित अंचल में पड़ रही कड़ाके की सर्दी का सर्वाधिक असर बच्चों और बुुुुर्जुगों पर पड़ रहा है। सर्दी के चलते बच्चें एवं बुर्जुग सर्दी, जुकाम, खांसी से पीडि़त है। यदि आलमपुर कस्बे में प्राइवेट चिकित्सकों के यहां देखा जाए तो अनेक बच्चें एवं बुर्जुग इन मौसमी बीमारियों का उपचार कराते दिखाई देंगे। इस भीषण सर्दी के चलते पशु पक्षियों का भी बहुत बुरा हाल है। आलमपुर कस्बे में आवारा रूप से विचरण करने वाले सैकड़ों गौवंश इस जबरदस्त सर्दी में थरथर कांपते फिर रहे हैं। सर्दी के कारण कस्बे में कुछ गौवंश की मौत भी हो चुकी है। किंतु इन बेजुवान गौवंश की सुध लेने वाला कोई नहीं है। अत्यधिक सर्दी से वह किसान सबसे ज्यादा परेशान है। जिन्हें रात्रि के समय खुले आसमान के नीचे रहकर आवारा गायों से फसल की रखवाली करना पड़ रही है।