भिण्ड, 19 दिसम्बर। विद्या भारती जिला भिण्ड मध्य भारत प्रांत द्वारा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत छात्रों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी। भिण्ड जिले के मेहदा, बरहा, मिहोनी, जैतपुरा, मालनपुर, चंदोखर, सोसरा, फूफ, सकराया, मानहड़, फरदुआ, गिरवासा, रहावली, मुरावली, देवरीकलां, मिहोना, अमाहा आदि में स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों भैया-बहिनों ने ‘स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक एवं 2047 में भारत के लिए मेरी दृष्टि’ विषय पर भारत के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी।

ज्ञातव्य हो कि भारत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित कर रहा है। इससे छात्रों में भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, हमारे देश को स्वतंत्र कराने में मदद करने वाले सभी गुमनाम महानायक एवं भारत की उपलब्धियों से परिचित कराया जाएगा और भारत को किन लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु क्या करना है इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।