भिण्ड, 16 दिसम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में सामान्य अवकाश तथा पराक्रम्य लिखित अधिनियम 1881 (1881 का क्र.26) की धारा 25 के अन्तर्गत मतदान के दिन शासकीय, अद्र्धशासकीय/ निगमों के अधिकारी, कर्मचारियों को जिले के संबंधित क्षेत्रों में 6 जनवरी गुरुवार, 28 जनवरी शुक्रवार एवं 16 फरवरी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु जहां निर्वाचन होना है संबंधित पंचायतो एवं निर्वाचन क्षेत्रों में निवास करने वाले समस्त शासकीय, अद्र्धशासकीय, शासकीय निगम के कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों को उपरोक्तानुसार सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिसके तहत विकास खण्ड रौन एवं लहार अन्तर्गत मतदान 6 जनवरी गुरुवार, द्वितीय चरण अन्तर्गत विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर में मतदान 28 जनवरी शुक्रवार एवं तृतीय चरण अन्तर्गत मेहगांव एवं गोहद में मतदान 16 फरवरी 2022 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।