आईसीजेएस अवार्ड : अभियोजन श्रेणी में मप्र अभियोजन को मिला द्वितीय स्थान

मप्र पुलिस विभाग को अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
संचालक लोक अभियोजन अन्वेष मंगलम के कुशल नेतृत्व में मप्र अभियोजन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
त्वरित न्याय की सुविधा के लिए बनाया गया है इंटर ऑपरेबल क्रिमीनल जस्टिस सिस्टम

भोपाल, 16 दिसम्बर। जनसंपर्क अधिकारी लोक अभियोजन भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) के कार्यान्यवन एवं उपयोग में मप्र अभियोजन को अभियोजन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान आईसीजेएस अवार्ड प्रदान किया गया है। विहित है कि उक्त आईसीजेएस प्रणाली के अंतर्गत उसके कार्यान्वयन एवं उपयोग में अग्रणी कार्य करने हेतु संचालक लोक अभियोजन अन्वेष मंगलम ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। संचालक लोक अभियोजन के कुशल नेतृत्व में अत्यंत अल्प साधनों के बावजूद मप्र अभियोजन विभाग ने उत्कृष्ट कार्य कर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया है। उन्होंने समस्त अभियोजन अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
ज्ञात हो कि भारत में त्वरित न्याय की आवश्यकता हमेशा कानूनी विशेषज्ञों द्वारा हमेशा महसूस की गई है। अदालतों, पुलिस, अभियेाजन, जेलों और फॉरेसिंक प्रयोगशाला के बीच डेटा एक्सचेंज के माध्यम से त्वरित न्याय की सुविधा के लिए इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) की शुरुआत की गई है। इसे एनआईसी द्वारा क्रमश: जिला न्यायालयों, जेलों और पुलिस स्टेशनों अर्थात केस इंफॉर्मेशन सिस्टम, ई-जेल और कानून व्यवस्था के लिए विकसित की गई है। इस अवसर पर जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय ने संचालक लोक अभियोजन एवं अभियोजन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।