भिण्ड, 15 दिसम्बर। नगर परिषर मेहगांव ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्टॉल लगाकर सरकार की महती योजनाओं से अवगत कराते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं शासकीय योजनाओं से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराकर विभिन्न योजनाओं के तहत नवीन फार्म जमा कराए।
जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार बुधवार को शांति नगर वार्ड क्र.एक मेहगांव मे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत पीएम स्वरोजगार के 15, प्रशिक्षण मेडीकल के एक, मृत्यु पंजीयक अप्रश्यता फार्म दो आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक उपस्थित रहे।