विद्यालय के प्रधानाध्यापक घर बैठ कर ले रहे हैं सैलरी
फूफ/भिण्ड, 15 दिसम्बर। भिण्ड विकास खण्ड का एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवनपुरा भगवान भरोसे चलाया जा रहा है। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा की कुर्सी खाली पड़ी रहती है, क्योंकि वह विद्यालय में आते ही नहीं है। आती हैं तो केवल सरकार द्वारा दी जाने वाली सैलरी घर रहकर उनके खाते में आती है।

जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक मिश्रा केवल स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को घर बैठकर मोबाइल से निर्देशन देते हैं, मगर जब स्कूल में पदस्थ शिक्षकों को प्रधानाध्यापक की जरूरत पड़ती है तो शिक्षकों का कॉल रिसीव करना भी जरूरी नहीं समझते। जब स्कूल के बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया ना तो उन्हें मध्यान भोजन मिल रहा है, ना ही ड्रेस वितरित की गई है, अब समझने वाली बात यह है कि भोजन और ड्रेस का पैसा कौन बंदरबांट कर रहा है। स्कूल में सफाई का आलम यह है जिस क्लास रूम में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, उसी क्लास रूम में बच्चों के साथ कचरे वाली डस्टबिन को रखा है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं जिससे बच्चों को डेंगू होने का खतरा बना हुआ है।

स्कूल में राघवेन्द्र सिंह तोमर नामक व्यक्ति भृत्य पद पर पदस्थ है, जो स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं, अगर स्कूल का भृत्य ही अनुपस्थित रहेगा तो समझ लीजिए स्कूल की सफाई का स्तर क्या होगा। भवनपुरा प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को ऐसे हॉल में बैठाया जा रहा है जिसकी छत गिरने की स्थिति में है, बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है, बच्चों के बार-बार कहने पर उन्हें दूसरे सुरक्षित हॉल में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है और ना ही छत की मरम्मत कराई जा रही है। प्रधानाधपक प्रमोद कुमार मिश्रा के इस रवैया से बच्चों के साथ कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

जब हमारे फूफ के संवाददाता अनुज दीक्षित ने भवनपुरा प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा से स्कूल समस्या को लेकर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
इनका कहना है-
फोटो और वीडियो भेजा, मैं प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करवाता हूं।
डॉ. सतीश कुमार एस, कलेक्टर भिण्ड