पंचायत चुनाव को लेकर आलमपुर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

भिण्ड, 12 दिसम्बर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर समूचे आलमपुर ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनावी मैदान में उतरने बाले जनप्रतिनिधि जनता के बीच पहुंचकर दावेदारी दिखाने लगे हैं और मतदाताओं को अपनी अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गए है। हालांकि ग्रामीणजन इस समय खेती किसानी के काम काज में व्यस्त है। लेकिन गांवों में सुबह शाम देखा जाए तो कई जगह चुनावी चौपाल लगी नजर आती है। आलमपुर ग्रामीण क्षेत्र में कुछ ऐसी ग्राम पंचायतें है। जहां पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच पद पर दिलचस्प मुकाबला होने की संभावना है।
भिण्ड जिले के लहार एवं रौन विकास खण्ड में प्रथम चरण में छह जनवरी 2022 को मतदान होना है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। इधर जिला स्तर पर बैठकों का दौर जारी है। भिण्ड कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने जिले के अधिकारी कर्मचारियों से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, एवं भयमुक्त चुनाव कराने की बात कहीं है। तो वहीं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने चुनावी कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की आचार संहिता का कढ़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए है और आदेशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।