भिण्ड, 09 दिसम्बर। देश के ज्वलंत मुद्दों मंहगाई, बढ़ती पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें एव बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस के नेतृत्व में 12 दिसंबर को जयपुर में महारैली का आयोजन किया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भारद्वाज ने बताया रैली को राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित देश के कई जाने-माने नेता संबोधित करेंगे। इसी संदर्भ में जिला कांग्रेस की तैयारी बैठक जिले के प्राभारी पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल के निर्देश पर 10 दिसंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय बीटीआई रोड पर दोपहर दो बजे आयोजित की गई है। जिसमें जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह और सदस्यता अभियान प्राभारी ईरशाद अहमद भी विशेष रूप से रैली एवं सदस्यता अभियान के संबंद में चर्चा करेंगे। बैठक में सभी पधादिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला पंचायत, जनपद, नगर पालिका के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं।