भिण्ड, 05 दिसम्बर। स्वच्छ मिशन की टीम एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिले के निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह का तबादला भोपाल होने के बाद डॉ. शैलेन्द्र परिहार, राधेगोपाल यादव, अवधेश भदौरिया, सागर अंसारी, पिंकू शर्मा, मदन मिश्रा, प्रभात राजावत, अश्वनी तिवारी, विजय यादव, अनिल मांझी, राहुल राजपूत, शिवप्रताप भदौरिया, संजय पंकज, कुलदीप शर्मा आदि ने बंगले पर जाकर विदाई दी।
इस अवसर पर एसपी मनोज सिंह उनके पिछले कार्यकाल जब वह सीएसपी थे को याद करके भावुक हो गए। फिर एएसपी रहे सभी के यादगार लम्हों की चर्चा राधेगोलाल यादव द्वारा की गई, उन्होंने खेल तथा स्वच्छता पर करने वाले कार्य को लेकर सभी को सराहा।