भिण्ड, 05 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चार दिसंबर को अपरान्ह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चुनाव की घोषणा जा चुकी है। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए कार्यालयीन आदेश चार दिसंबर से दण्ड प्रकिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र को लेकर चलने एवं विस्फोटकों के परिवहन पर रोक लगाई गई है। यह रोक आगामी आदेश संपूर्ण जिले में प्रभावशील रखी गई है, इसके अलावा आयुद्ध अधिनियम की धारा 17(3)(ख) के तहत अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र निलंबित कर 12 दिसंबर तक समीप के थाने में जमा कराए जाने के निर्देश प्रसारित किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. सतीश कुमार एस ने उपरोक्त परिस्थिति में भिण्ड जिले की समस्त राजस्व सीमाओं के भीतर शस्त्र लाईसेंसी दुकान से किसी भी शस्त्र अथवा विस्फोटक पदार्थ का परिवहन वर्तमान में लागू प्रतिबंधात्मक आदेशों के में कारण प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई उक्त आदेश का उल्लघंन करता है या उक्त कृत्य में किसी प्रकार से सहयोगी होते है तो उनके विरुद्ध उक्त कृत्य के लिए दण्डात्मक तथा अनुज्ञप्ति निरस्तीकरण की कार्रवाई प्रचलित कर दी जाएगी।