भिण्ड, 01 दिसम्बर। मप्र जन अभियान परिषद के सहयोग और रतन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में रौन चिकित्सालय परिसर में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉ. मनोज के साथ राजीव भार्गव, अर्जुन पांडे, मेहरबान यादव, कमल किशोर बाथम आदि स्टाफ के साथ प्रो. इकवाल अली, रमेश कटारे, ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, सर्वेश राजावत, लखन त्यागी, अवधेश बघेल एवं रामकौशल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रो. इकबाल अली ने कहा कि वैसे तो ईश्वर की कृपा से शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण है, किंतु इनमें सर्वाधिक महत्व दर्शयन्द्रीय का है। हमें सदैव शारीरिक अंगों के साथ-साथ नेत्रों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए रतन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रौन सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों से 74 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें चयनित 25 मोतियाबिंद के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु ग्वालियर रतन ज्योति नेत्रालय में ले जाया गया।