भिण्ड, 30 नवम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-दो की सलाहकार समिति की बैठक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा के निर्देशन में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य ने की, इस समिति में सदस्यों ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में गत माहों में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
सौरभ खण्डेलवाल ने पर्यावरण की आवश्यकता पर बल दिया। सुमन पाल ने कहा कि लैंगिक समानता होनी चाहिए तथा बच्चों के प्रति क्रूरता के अधिनियम का कड़ाई से पालन होना चाहिए। प्रो. ममता भदौरिया ने पर्यावरण प्रदूषण के दूर करने के उपाय बताए। व्यवसायी अनिल शाक्य ने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता पर बल दिया तथा कहा कि स्वयं के उधम को भी स्थापित किया जा सकता है। प्रो. अभिषेक ने युवा वर्ग को वोटर कार्ड बनवाने तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जोर दिया सदस्य बृजेश मित्तल ने कोरोना के नए वेरिएंट से सावधान रहने की बात रखी। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा ने आभार व्यक्त किया।