भिण्ड, 29 नवम्बर। विकासखण्ड के ग्राम अकोड़ा में डेंगू केस की सूचना उपरांत जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा के निर्देशन में जिला मलेरिया कार्यालय की टीम एवं फूफ की टीम द्वारा कार्रवाई की गई। टीम ने अकोड़ा निकाय क्षेत्र के वार्ड क्र.आठ, नौ, 12, 13, 14 के 179 घरों का सघन लार्वा सर्वे किया। इस दौरान टीम द्वारा 384 पानी के कंटेनरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें 11 घरों के 17 कंटेनर में लार्वा पाया गया, जिसका जिसका विनिस्ट्रीकरण किया गया।
मलेरिया विभाग की टीम ने जन समुदाय को लार्वा न पनपने देने की समझाइश दी गई तथा उनको लार्वा दिखाकर लार्वा की पहचान कराई गई। साथ ही यह भी बताया गया कि घर एवं घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, घर में रखे पानी के कंटेनरों को जैसे कूलर, टंकी, मटका, बाल्टी आदि के पानी को ढंक के रखें तथा सात दिवस में आवश्यक रूप से बदलकर दुवारा पानी भरें। अधिक जानकारी के लिए जन समुदाय को पंपलेट वितरण किए गए।