मुश्किल में फंसे परिवार को डायल-100 स्टाफ ने पहुंचाई मदद

भिण्ड, 29 नवम्बर। प्रदेश सरकार की ओर से जिले में संचालित डायल 100 एफआरव्ही और उनमें ड्यूटी पर लगे कर्मचारी भी अपना दायित्व सही तरीके से निभा रहे हैं। डायल 100 दुर्घटना आदि से पीडि़तों तथा कहीं दंगा-फसाद होने पर अपनी भूमिका निभा रही हैं। साथ ही किसी भी मदद के लिए भी यह वाहन तत्पर हैं। ऐसा ही एक वाकया गोहद चौराहा के पास हाइवे का है, जहां इस वाहन एवं स्टाफ ने मध्य रात्रि में रास्ते में मुस्किल में फंसे परिवार की मदद की।
भिण्ड जिले के थाना गोहद चौराहा अंतर्गत जैतपुरा के पास हाइवे रोड पर श्रीमती भारती शर्मा और उनका परिवार भिण्ड से शादी समारोह में सम्मलित होकर वापस ग्वालियर लौट रहे थे। मध्य रात्रि में हाइवे रोड पर सुनसान क्षेत्र में कार का पेट्रोल खत्म हो गया था, आसपास से कोई मदद नहीं मिलने पर श्रीमती भारती शर्मा द्वारा डायल 100 सेवा से मदद मांगी गई। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 29 नवंबर को रात्रि 1.10 बजे प्राप्त हुई। उक्त सूचना प्राप्ति पर भिण्ड जिले के डायल-100 वाहन क्र.15 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 एफआरव्ही में तैनात आरक्षक दुष्यंत सिंह और पायलेट रवीन्द्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार को एफआरव्ही वाहन से टूचन करके पेट्रोल पम्प तक लेकर गए, जहां कार में पेट्रोल डलवाकर परिवार को उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया। श्रीमती भारती शर्मा एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया।