डंपर ने बस में टक्कर मारी, नौ यात्री घायल

शहर के वायपास रोड पर हुआ हादसा, घायल अस्पताल में भर्ती

भिण्ड, 29 नवम्बर। देहात थाना इलाके में सोमवार दोपहर शहर के वायपास रोड पर जा रही बस में डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है।
पोरसा से माधौगढ़ जिला जालौन की ओर जा रही यात्री बस में सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर के चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें बस में सवार नौ यात्रियों को चोटें आई हैं। शहर के वायपास रोड पर आईपीएस स्कूल के पास की है। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लालसिंह पुत्र पुत्तूसिंह यादव निवासी ग्राम अंतियन पुरा थाना मिहोना, नाथूराम पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम मत्यपुरा थाना भारौली, धारा सिंह पुत्र सुग्रीव सिंह निवासी बेरा चीनोर जिला ग्वालियर, विमला पत्नी विजय सिंह निवासी ग्राम लोचरा थाना माधौगढ़ जिला जालौन, रामभरोसे पुत्र बेदरी निवासी ग्राम सेमरपुरा, दीनदयाल पुत्र अर्जुन सिंह निवासी बक्शीपुरा थाना देहात, रश्मि पत्नी गुलशन भदौरिया निवासी गांधी नगर भिण्ड, नेकराम दौहरे पुत्र फुंदीलाल निवासी ग्राम बगिया पुरा थाना रौन एवं राजू पुत्र गुलाब सिंह जाट निवासी डबरा जिला ग्वालियर उपचार हेतु जिला अस्पताल भिण्ड में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। इनमें चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।