भिण्ड, 29 नवम्बर। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत सरयू मैरिज गार्डन लहार से अज्ञात चोर गहने एवं नगदी से भरा बैग चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी शैलेन्द्र पुत्र सुरेन्द्र कुमार शर्मा उम्र 41 साल निवासी लाइन ज्योति नगर थाटीपुर ग्वालियर ने पुलिस को बताया कि रविवार को सरयू मैरिज गार्डन लहार में शादी समारोह में आया था। जहां किसी अज्ञात चोर ने उसका बैग पार कर दिया। जिसमें सोने-चांदी के गहने एवं 35 हजार रुपए नगदी रखी थी। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत 75 हजार रुपए बताई जा रही है।