भिण्ड, 29 नवम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जलालपुरा में आरोपी ने अनुसूचित जाति समाज की किशोरी के साथ छेडख़ानी कर दी, जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी किशोरी तथा उसके भाई के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 341, 354, 323, 294, 506 भादवि, 3(1)(डब्ल्यूआई), 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट, 7/8 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम जलालपुरा निवासी 17 वर्षीय अनुसूचित जाति की किशोरी ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम को वह अपने घर आ रही थी, तभी गांव में पुलिया के पास आरोपी सोनू पुत्र अमर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम अतरसुमा थाना मौ ने उसका रास्ता रोक कर बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया। जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपी ने जो जाति सूचक गालियां दी तथा मारपीट करने लगा। जब फरियादिया भाई संतोष मिर्धा बचाने के लिए आया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। आरोपियों फरियादिया व उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी है।