– प्रयास करने से ही सफलता मिलती है : थाना प्रभारी
– दबोह कन्या हाईस्कूल की छात्राओं की गई साइकिल वितरण
भिण्ड, 04 नवम्बर। दबोह नगर के शा. पीएमश्री कन्या हाईस्कूल में मंगलवार को छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अंजनी कुरचानिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार गोस्वामी, बल्लू बकील, दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती और भारत माता की तस्वीर पर तिलक कर माल्यापर्ण किया गया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए अंजनी कुरचानिया ने कहा कि प्रदेश शासन की महिला सशक्तिकरण के अनुरूप छात्राओं को वितरण करने का मूल्य उद्देश्य जो हमारी बहन बेटियां विद्यालय की दूरी होने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाती थी, जिनके मन मे शिक्षित होने का दृढ़ संकल्प होता था, शिक्षा प्राप्त कर वह देश और प्रदेश के विकास में सहभागी बनना चाहती थी, परंतु विद्यालय की दूरी इसमें एक रोड़ा बनता थी, इसलिए हमारी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बालिकाओं के लिए साइकिल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया, आज हमारी बेटियां विद्यालय में सुगमता से पढऩे के लिए आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि बेटियों के सपनो को साकार करने के लिए सरकार का यह कुशल प्रयास सिद्ध हुआ है। आज देश की बेटियां बेटों से कम नही है। वह भी शिक्षित होकर नव से लेकर थल तक अपना लोहा मनमा चुकी है।
थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपनी पढ़ाई के साथ अपना लक्ष्य भी निर्धारित करो, आपको किस सर्बिस में जाना है। आपके विद्यालय में समय-समय पर महिला अधिकारी-कर्मचारी आती रहती हैं, आप उनसे बात करो, जब तक आप उनसे बात नहीं करोगी आप अपने जीवन का लक्ष्य नहीं बनाओगी, आप बहती धारा नहीं बन पाओगी। उन्होंने कहा कि क्लास में कई पंक्तियों में बच्चे बैठते हैं, तुम्हें यह प्रयास करना है कि अगली पंक्ति में बैठें, इसके लिए सभी छात्राएं प्रयास करेगीं, हमें भीड़ का हिस्सा नहीं बनना है, हमें लक्ष्य के लिए प्रयास करना है, तभी आप बहती नदी बन पाओगी। उन्होंने कहा कि आपको मम्मी-पापा डांटते होंगे पर उनका डांटना आपके भविष्य के लिए होता हैं। हर माता पिता चाहता है कि उसकी बेटी पढ़ लिखकर एक अधिकारी बने और गांव का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को बल्लू बकील, शिवकुमार गोस्वामी ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य रामबिहारी समाधिया, साइकिल वितरण प्रभारी मारुतराज कौरव, शिक्षक अजय गुप्ता, बादाम सिंह, रामबहादुर कौरव, संजीव सोनी, उमा, दिनेश शाक्य, देवी मौजूद रही।







