भिण्ड, 04 नवम्बर। एसआरएफ फाउण्डेशन भिण्ड द्वारा संचालित डिजिटल बस कार्यक्रम के अंतर्गत मालनपुर नगर परिषद के ग्राम खुमान में बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा अपने पालकगणों का माला पहनाकर आत्मीय स्वागत से हुई।
इस अवसर पर मोनू कौशल एवं इंस्ट्रक्टर लालूसिंह चौहान ने बताया कि डिजिटल बस पिछले सात वर्षों से निरंतर गांव-गांव जाकर डिजिटल शिक्षा के प्रसार का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि एसआरएफ फाउण्डेशन के ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में भौतिक, शैक्षणिक, डिजिटल एवं नेतृत्व रूपांतरण के कार्य भी किए जा रहे हैं। डिजिटल बस के माध्यम से न केवल छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है, बल्कि शासकीय शिक्षकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। मोनू कौशल ने बताया कि इस बस के माध्यम से ग्रामीणों को फोटो कॉपी, आधार कार्ड प्रिंट, समग्र आईडी सहित कई आवश्यक सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पालकगणों द्वारा 20 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस आयोजन ने ग्राम खुमान में शिक्षा के डिजिटल स्वरूप को सशक्त करने की दिशा में एक नई पहल के रूप में कार्य किया।







