– छात्राओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं में सुधार के दिए निर्देश

भिण्ड, 03 नवम्बर। एसडीएम गोहद राजन बी. नाडिय़ा ने शा. सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास और शा. जूनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास गोहद का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ सुनीता शर्मा, भावना काबरा और बबीता शेखर महिला दल के साथ मौजूद रहीं और छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने छात्राओं की दैनिक सुविधाओं, उनके खाने-पीने और रहने की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने छात्रावास में दूरभाष की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि छात्राएं किसी भी विपत्ति के समय सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकें। छात्राओं की समस्याओं को जानने के लिए महिला कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक छात्रा से अकेले में संवाद करें और महिला दल ने छात्राओं से एक-एक करके बातचीत की। निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ कि छात्रावास में कई सुधार की आवश्यकता है, विशेष रूप से बिल्डिंग की मरम्मत एक मुख्य मुद्दा है। एसडीएम ने बिल्डिंग की मरम्मत करवाने और इसके पालन का प्रतिवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाला भोजन सुनिश्चित करने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए।
एसडीएम ने मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर छात्राओं की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि छात्रावास में किसी भी प्रकार की दुव्र्यवस्था या असुविधा न हो। इस निरीक्षण का उद्देश्य छात्राओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और सुधारपूर्ण छात्रावास वातावरण सुनिश्चित करना है।