भिण्ड, 03 नवम्बर। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भिण्ड वृत्त के अंतर्गत विभागीय/ सेवा प्रदाता कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम संपन्न हुआ। भिण्ड वृत्त अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान कंपनी अंतर्गत संचालित योजनाओं उपकरणों तथा सावधानियों के बारे में अवगत कराया गया। महाप्रबंधक अमरेश शुक्ला ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रशिक्षण कार्यकम में सेवानिवृत्त मुख्य महाप्रबंधक रनवीर सिंह, सेवानिवृत्त महाप्रबंधक आरके सिंह राठौर, सेवानिवृत्त उपमहाप्रबंधक बीएल सिंह उमराव ने विद्युत वितरण व्यवस्था, संचालन एवं संधारण सुरक्षा उपकरणों एवं विद्युत संबंधी कार्य करते समय बरती जाने वाली साबधानियों के संबंध में जागरूक कराया। साथ ही कंपनी अंतर्गत संचालित विभागीय योजनाओं, आरडीएसएस प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली सूर्य घर योजना, स्मार्ट मीटर स्थापना एवं लागू के संबंध में एवं बिल भुगतान से सबंधित समाधान योजना 2025-26 पर विस्तृत जानकारी एवं निर्देशों से अवगत कराया।







