– गंभीर रूप से घायल वृद्ध को किया ग्वालियर रैफर
भिण्ड, 03 नवम्बर। देहात थाना क्षेत्रांंतर्गत बिरधनपुरा नहर के पास एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ई-रिक्शा में सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे एक ई-रिक्शा भिण्ड से सवारियां लेकर बिलाव की तरफ जा रहा था। जब वाहन बिरधनपुरा रोड से गुजर रहा था, तभी नहर के पास नियंत्रण बिगड़ गया और रिक्शा पलट गया। हादसे में भागीरथ जगराम दौहरे उम्र 58 साल निवासी बिलाव, राधा पत्नी आकाश परिहार उम्र 25 साल निवासी बिलाव, मालती पत्नी प्रीतम जाटव उम्र 30 साल निवासी देवीपुरा थाना मौ, उनकी बेटी खुशी उम्र 10 वर्ष और बेटा राजकुमार उम्र 5 साल घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद भागीरथ दौहरे की हालत गंभीर बताई गई और डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है।







