पुलिस लाइन अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

– डायल 112 कार्मिकों को दिया सीपीआर प्रशिक्षण

भिण्ड, 03 नवम्बर। पुलिस लाइन अस्पताल परिसर भिण्ड में डायल-112 के कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करना और पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना था।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर का लाइव डेमो एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि हृदय गति रुकने या अचानक बेहोशी की स्थिति में सीपीआर तकनीक का सही उपयोग जीवन बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। पुलिस कर्मियों को आवश्यक प्रोटोकॉल, छाती संपीडऩ, कृत्रिम श्वसन एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें कर्मियों की विभिन्न जांचें की गईं। मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, टीबी (क्षय रोग) जांच एवं लीवर फंक्शन टेस्ट किए गए। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सभी पुलिस कर्मियों को स्वस्थ्य जीवनशैली अपनाने, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जांच की सलाह भी दी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डायल-112 के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे तथा प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण और स्वास्थ्य परीक्षण से न केवल पुलिस कर्मियों की कार्य क्षमता बढ़ती है बल्कि आपातकालीन स्थितियों में आम नागरिकों को भी बेहतर सेवा मिलती है। यह प्रयास पुलिस विभाग की स्वास्थ्य जागरूकता एवं मानवीय सेवा प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है।