-सूचना पर एसडीएम और उपसंचालक कृषि मौके पर पहुंचे, किसानों को दी समझाइश
भिण्ड, 03 नवम्बर। नई गल्ला मण्डी में सोमवार को खाद वितरण के दौरान भारी भीड़ के कारण टोकन कटवाने पहुंचे किसानों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिससे स्थिति कुछ समय के लिए बिगड़ गई। सूचना मिलते ही एसडीएम अखिलेश शर्मा और उपसंचालक कृषि केके पाण्डेय मौके पर पहुंचे और व्यवस्था को संभाला।
अधिकारियों ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की और बताया कि जिले में डीएपी और यूरिया का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। सभी किसानों को खाद मिलेगी, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से खाद की कमी के कारण टोकन वितरण बंद था। सोमवार को प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई, जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान मण्डी पहुंच गए। भीड़ बढऩे से लाइनें टूट गईं और कुछ किसानों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान मंडी परिसर में लगे बैरिकेड्स भी गिर गए। स्थिति सामान्य होने के बाद एसडीएम ने किसानों को समझाइश देते हुए टोकन वितरण के लिए अतिरिक्त लाइनें लगवाने और प्रक्रिया को सुचारू रखने के निर्देश दिए। उप संचालक कृषि केके पांडेय ने बताया कि किसानों की मांग के अनुसार खाद की आपूर्ति की जा रही है और वितरण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।







