ग्वालियर, 19 अक्टूबर। दीपोत्सव के पावन अवसर पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि दीपावली त्यौहार पर सभी लोग मिल-जुलकर खुशियां साझा करें और सामाजिक सद्भाव की गौरवशाली परंपराओं को मजबूत बनाने में योगदान दें। साथ ही अपील की कि ग्वालियर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने में सभी लोग सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि रोशनी के इस पर्व पर हम सभी नशा मुक्ति, जल संरक्षण व संवर्धन एवं पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने का संकल्प भी लें।