– स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में हुआ तंबाकू निषेध अभियान के लिए सक्रिय
भिण्ड, 18 अक्टूबर। जिले में तंबाकू नियंत्रण एवं निषेध अभियान को लेकर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान रोकने तथा युवाओं को तंबाकू सेवन से दूर रखने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला तम्बाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ. सलोनी खण्डेलवाल ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों, शैक्षणिक संस्थाओं, सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों को तंबाकू मुक्त परिसर घोषित करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत परिसर में तंबाकू उत्पादों का विक्रय, सेवन एवं प्रचार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वासुदेव शिकारिया ने कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह समाज और परिवार के लिए भी हानिकारक है। सामूहिक प्रयासों से ही हम तंबाकू मुक्त गोहद का निर्माण कर सकते हैं। गोहद के स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय भाग लें और अपने आस-पास के लोगों को भी तंबाकू सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में डॉ. निकिता सिंघल ने अस्पताल स्टाफ को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि आम जनता को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्कूल-कॉलेजों में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता रैलियां और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीमें सार्वजनिक स्थलों पर नियमों के पालन की निगरानी करेंगी। इस मौके पर डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डॉ. शिखा सिंह, डॉ. धर्मेन्द्र गुर्जर, डॉ. आदित्य शर्मा, डॉ. धीरज गुप्ता, डॉ. श्रृष्टि जैन, डॉ. अर्जुन सिंह भदौरिया, डॉ. विक्रम मिलन, डॉ. विभूति, सीनियर ट्रीटमेंट सुपर वाइजर अरुण सिंह भदौरिया, रेडियोग्राफर रवि जोशी, आयुष्मान मित्र प्रमोद श्रीवास्तव, लेखापाल पूरन सिंह, लेब टेक्नीशियन विनोद राजौरया, कुष्ठ रोग निवारण अधिकारी योगेन्द्र, श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।