भिण्ड, 18 अक्टूबर। नगर परिषद दबोह द्वारा दीपावली के अवसर पर स्थाई निकाय में काम करने वाले कर्मचारियों को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र दुधारिया, नगर परिषद अधिकारी अतुल रावत ने अपने अधीनस्थ सफाई मित्र, सफाई दरोगा, वाहन चालक, भृत्य के पदों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर ड्रेस तथा एक-एक मिठाई के पैकेट प्रदान किए। कर्मचारियों को सर्दी से बचने के लिए ट्रकसूट देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि नगर परिषद में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पहलीवार देखने को मिला। नगर परिषद अधिकारी द्वारा सफाई मित्रों के अलावा वाहन चालक, भृत्य जैसे छोटे कर्मचारियों को प्रोत्साहित कर यह संदेश दे दिया कि कोई भी कर्मचारी छोटा, बड़ा नहीं होता, सिर्फ काम अलग होते हैं। इस मौके पर नगर परिषद का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।