– विधायक ने भटमासपुरा में 20 लाख की लागत से सड़क निर्माण का किया भूमिपूजन
भिण्ड, 10 अक्टूबर। ग्राम पंचायत भटमासपुरा में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने भूमिपूजन किया। यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अधोसंरचना योजनान्तर्गत निर्मित कराई जा रही है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच अनीता-अजीत शाक्य, उपसरपंच, पंचगण, जनपद सदस्य, तथा सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि भटमासपुरा सहित भिंड विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को मजबूत सड़क सुविधा से जोड़ना मेरा संकल्प है। गांवों तक सड़क पहुंचने से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में ग्राम विकास, सड़क अवसंरचना, पेयजल और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में तीव्र गति से कार्य कर रही है। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा, ताकि गांवों को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाया जा सके। इस अवसर पर सरपंच अनीता शाक्य ने विधायक कुशवाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण से लंबे समय से ग्रामीणों की मांग पूरी हुई है। कार्यक्रम में अजीत शाक्य, सुरेश बाबा, राकेश यादव, महेश यादव, प्रदीप यादव, लाखन यादव, सुदामा यादव, रविराज यादव, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।