गोहद में धूमधाम से निकली टेशू की बारात

भिण्ड, 07 अक्टूबर। गोहद नगर की सड़कों पर सोमवार की रात निकली बारात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आगे-आगे डीजे पर बज रहे फिल्मी गीत और उनकी धुन पर युवा थिरक रहे थे। चूंकि ध्यान केन्द्रित होने का एक कारण यह भी था कि अभी शादी का समय नहीं था फिर बारात किसकी।
गोहदी गांव की गणेश उत्सव समिति द्वारा टेसू-झैंझी की शादी का आयोजन किया गया। जिसमें गोहदी गांव से बारात आरंभ हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी तथा गोहदी गांव पहुंचकर रीत-रिवाज से रस्मों को अदा कर बारातियों कों अंक माला वितरित कर स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया। वार्ड क्र.16 से बारात पूरे गोहद का चक्कर लगाकर वापिस पहुंची, जगह-जगह टेसू का स्वागत किया गया। डीजे के साथ बारात नाचती हुई झेंझी बनी दुल्हन के द्वार पर जब पहुंची तो लोगों ने फूल मालाओं से बारातियों का भरपूर स्वागत किया। उसके बाद विवाह संपन्न हुआ, बारातियों को भोज की व्यवस्था की गई। आयोजन समिति के बल्लू सेमर ने बताया कि हिन्दू धर्म की यह पुरानी परंपरा है, जिसको लोग भूलते जा रहे हैं। हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपनी नई पीढ़ी को अपने धर्म व संस्कृति से अवगत कराएं। उनके साथ गोविन्द, उत्तम, विनय, राहुल, रवि, लाखन, सोनू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।