टीकाकरण महाअभियान को उत्सव के रूप में मनाया गया, लक्ष्य से अधिक हुआ टीकाकरण
भिण्ड, 21 जून। भिण्ड जिले में टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत अग्रवाल धर्मशाला, व्यापार मण्डल धर्मशाला एवं पुलिस लाईन टीकाकरण केन्द्र से हुई। जिले में आज से प्रारंभ टीकाकरण महाअभियान में क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने अग्रवाल धर्मशाला में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने व्यापार मण्डल धर्मशाला में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर भी टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने अपना टीकाकरण अग्रवाल धर्मशाला वैक्सीनेशन सेंटर पर करवाया। विधायक ने टीकाकरण पर आए आम नागरिकों को टीकाकरण कराने हेतु शपथ भी दिलाई। जिले में एक दिवस में हुआ 20 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण, लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ।
जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों में सोमवार को सुबह से ही टीकाकरण के लिए भीड़ देखी गई। नागरिकों ने टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर टीका लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया और टीका लगवाया। भिण्ड जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों को आज फूलों और रंगोली से सजाया गया, अग्रवाल धर्मशाला में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने सबसे पहले टीका लगवाया। जिले में इस टीकाकरण महाअभियान के अवसर पर सजावट के साथ ऐसा माहौल बनाया गया है जो किसी त्यौहार से कम नहीं, टीकाकरण महाअभियान से प्रेरित होकर लोगों में बहुत उत्साह है, लोग बहुत खुश हैं कि उन्हें टीकाकरण महाअभियान के अवसर पर टीका लगवाने का अवसर मिला। इस दौरान डॉ. रमेश दुबे, जगदीश दीक्षित, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार सहित प्रेरक, अन्य अधिकारी सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।