जगतगुरु पहुंचे दंदरौआ, डॉक्टर हनुमान के किए दर्शन

भिण्ड, 29 सितम्बर। प्रसिद्ध कथा वाचक कामदगिरि पीठाधीश्वर जगतगुरु रामस्वरूपाचार्य महाराज रविवार को दंदरौआ धाम में पहुंचे, यहां पर आश्रम के विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संतों का अभिनंदन किया।
जहां उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज से मुलाकात की। जगतगुरु ने कहा कि दंदरौआ धाम में आकर मन शांत एवं आयात्मिक अनुभव होता है। डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन मात्र से असाध्य रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इस मौके पर शीतलदास महाराज शिवपुरी, रामबरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, बृजकिशोर शर्मा, विष्णु काकोरिया, शिवशंकर कटारे, प्रमोद चौधरी, कपिल भारद्वाज, नारायण व्यास, श्रीराम सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।