फांसी पर झूलती मिली नाबालिग, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भिण्ड, 29 सितम्बर। मौ थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में सोमवार को नाबालिग किशोरी फांसी पर लटकी मिली। जानकारी के अनुसार शिवानी बाथम उम्र 15 वर्ष पुत्री छबिराम बाथम का शव उसके ही घर में पंखे पर लटका हुआ पाया गया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
मृतका शिवानी अपने घर पर थी, तभी परिजनों ने उसे कमरे के अंदर पंखे पर लटका हुआ देखा। परिजनों ने तुरंत शोर मचाया और पड़ोसियों को बुलाया। सूचना पाकर मौ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्यवाही की। मृतका के पिता छबिराम बाथम सहित परिवारजनों का कहना है कि शिवानी की हत्या की गई है। उनका आरोप है कि घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना मौ प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। स्थिति ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से सच्चाई सामने लाने की मांग की है। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि 15 वर्षीय शिवानी बाथम की मौत किन परिस्थितियों में हुई।