ऑनलाइन क्लास शुरू करने दिया ज्ञापन

भिण्ड, 29 सितम्बर। भोज ओपन यूनिवर्सिटी के छात्र रवि कुमार जोशी ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने की मांग कर अफसरों को ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें कहा गया कि वर्तमान समय में एमएड विशेष शिक्षा के अंतर्गत मध्य प्रदेश भोज ओपन यूनिवर्सिटी भोपाल में कॉन्टेक्ट क्लास आयोजित की जा रही हैं। जिनमें विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होना अनिवार्य है।
ज्ञापन में कहा गया है कि कई विद्यार्थियों के लिए इन कक्षाओं में भौतिक रूप से सम्मिलित होना अत्यंत कठिन हो जाता है। इसके पीछे विभिन्न कारण बताए गए। जिनमे कहा गया कि भौगोलिक दूरी एवं आवागमन की समस्या: कई विद्यार्थी अलग-अलग राज्यों व जिलों से आते हैं। लंबी दूरी की यात्रा न केवल समयसाध्य है बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी भारी पड़ती है। इसके साथ ही व्यक्तिगत एवं पारिवारिक परिस्थितियाँ: कुछ विद्यार्थी नौकरी, पारिवारिक जिम्मेदारियों या स्वास्थ्य कारणों से लंबे समय तक घर से बाहर नहीं रह पाते। आर्थिक बोझ की स्थिति यह है कि आवास, भोजन, यात्रा आदि पर अतिरिक्त खर्च होने से विद्यार्थियों पर आर्थिक दबाव बढ़ता है।