जन शिक्षण संस्थान भिण्ड ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

भिण्ड, 19 सितम्बर। जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर में बीटीआई रोड प्रशिक्षण केन्द्र (ब्यूटी केयर असिस्टेंट) पर स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में संस्थान के कर्मचारी, प्रशिक्षक, प्रशिक्षणार्थी एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली का शुभारंभ संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने किया। जिसमें शामिल सभी प्रतिभागियों ने बैनर लेकर स्वच्छता संबंधी नारे लगाए कि ‘स्वच्छता अपनाएं, बीमारी भगाएं’, ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत’, ‘गंदगी हटाएं सुंदर शहर बनाएं’ जैसे प्रभावी नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। बच्चों और प्रशिक्षणार्थियों के उत्साह ने रैली को और भी आकर्षक बना दिया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न चौराहों पर पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने स्थानीय नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। लोगों को संदेश दिया गया कि वे घर और कार्यस्थल पर साफ-सफाई रखें, कचरा निर्धारित स्थान पर डालें तथा खुले में गंदगी फैलाने से बचें। साथ ही प्लास्टिक के कम से कम उपयोग पर भी बल दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार का काम नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि हर व्यक्ति अपने घर और आस-पास सफाई बनाए रखे तो हमारा शहर, हमारा गांव और हमारा देश स्वत: ही स्वच्छ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से बीमारियां दूर होती हैं और समाज में स्वास्थ्य एवं विकास की नई राहें खुलती हैं।
संस्थान के प्रशिक्षकों ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं। यदि हम पानी और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं और गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग डालें तो यह समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। रैली में शामिल प्रशिक्षणार्थियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जिसे बचपन से अपनाना चाहिए। इस अवसर पर संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, जयप्रकाश, प्रशिक्षिका ब्रजलता वर्मा, साधना एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।