– साढ़े 20 हजार नगदी व चार मोटर साइकिल बरामद
भिण्ड, 19 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन में संपत्ति संबंधी अपराधों, इनामी आरोपियों, मादक पदार्थों, जुआ और सट्टा एवं गुण्डा बदमाशों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिए निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड दीपक तोमर के मार्गदर्शन में बरोही थाना पुलिस को गुरुवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बरोही की तिवरिया के पास कुछ लोग जुआ का फड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया पुलिस टीम लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचे तो कुछ लोग एक साथ बैठे दिखाई दिए, पुलिस टीम को आते देख 7 लोग फरार हो गए तथा पुलिस टीम ने 6 लोगों को मौके से पकड़ लिया। जिनके कब्जे से 20 हजार 500 रुपए नगदी, तांश की गड्डी, 4 मोटर साइकिल एवं बिछाने का एक त्रिपाल बरामद कर थाना बरोही में अपराध क्र.84/25 धारा 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई। इस संबंध में जुआ खिलाने वाला जुआ खेलने वाले से दो हजार रुपए लिया करता था जिसको भी आरोपी बनाया गया तथा पकड़े गए आरोपियों पर वाउण्ड ओवर की तथा फरार 7 आरोपियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बरोही उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह, मयंक दुबे, मानसिंह, आरक्षक दीपक जैन, जयशंकर चौहान, अरविन्द्र रावत, ओमवीर सिंह, सोनू तोमर, चालक राहुल शुक्ला, विकास की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।