– रैली में नगर पालिका ने दिया स्वच्छता बनाए रखने का संदेश
भिण्ड, 19 सितम्बर। नगर पालिका परिषद लहार द्वारा मुख्य नपा अधिकारी रमाशंकर शर्मा के आदेशानुसार कर्मचारियों की सहभागिता से नगर पालिका कार्यालय से मैन बाजार तक स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर सिंगल यूज प्लास्टिक रोकने हेतु विशेष रैली एवं जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त एवं स्वच्छ बनाने में सहयोग किया तथा नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया। यह सामूहिक प्रयास शहर को और अधिक स्वच्छ, आकर्षक व स्वास्थ्यप्रद बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।