भिण्ड, 26 अगस्त। राष्ट्रीय गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति द्वारा गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पिंटू गुर्जर उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष पिंटू गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के महान गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ने भारत के उत्तरी हिस्से पर 49 वर्षों तक शासन किया और अरब के आक्रमणकारियों को भारत की मिट्टी छूने भी नहीं दी। विदेशी इतिहासकारों ने सदैव उनके त्याग, वीरता और कौशल को भुलाकर रखा। हम उनकी वीरता को यूं ही व्यर्थ नहीं जाने देंगे। भारत के मूल इतिहास से छेडछाड करके न ही उन्हें इतिहास की पुस्तकों में जगह दी गई। कार्यक्रम में जिला महासचिव धर्मेन्द्र गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष हेमंत गुर्जर पार्षद, ब्लॉक अध्यक्ष करण गुर्जर, अमन शुक्ला, गिरजेश सेंथिया, शैलेन्द्र गुर्जर, राजाभैया गुर्जर, अश्वनी त्यागी, श्याम गुर्जर, करू गुर्जर, दीपू इमिलिया, संजू, अभिषेक, अमित, राहुल गुर्जर, संतोष गुर्जर आदि सभी समाज के लोग उपस्थित रहे।