– 25 आवदेन में से 7 का हुआ निराकरण
भिण्ड, 26 अगस्त। स्थानीय नगरी निकाय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में हितग्राहियों के 25 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें दबोह नगर परिषद अधिकारी अतुल रावत ने सात आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया, शेष बचे आवेदनों को समय निर्धारित किया।
दबोह नगर परिषद में 2017 में पूर्व नगर परिषद अधिकारी एनआर खेंगर द्वारा की जाती थी तब से जन सुनवाई नगर निकाय में बंद थी। जैसे ही नए नगर परिषद अधिकारी अतुल रावत ने कार्यभार संभाला उन्होंने जनता की परेशानी को समझा और नगर निकाय में दुबारा जन सुनवाई शुरू कर दी। जिसमें अतिक्रमण के 3, पेंशन के 3, आवास के 4, आयुष्मान कार्ड के 2, राशनकार्ड के 3, जन्म-मृत्यु पंजीयन के 2, प्रमाणीकरण का एक, अन्य 7 आवेदन आए। जिनमें से सात लोगों के आवेदनों को मौके पर निपटाया गया। इसी दौरान कुछ लोग आयुष्मान कार्ड के लिए काफी दिनों से भटक रहे थे उन लोगों के आज जन सुनवाई के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर परिषद में जन सुनवाई सुबह 11 बजे प्रारंभ की गई जो दोपहर एक बजे तक चली।
बता दें कि आज जन सुनवाई का पहला मंगलवार था, जिसके कारण कम लोग ही आए थे, जन सुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की बात को नगर परिषद अधिकारी ने गंभीरता से सुना और उनका निराकरण कराया। वहीं नगर परिषद अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब हर मंगलवार को जन सुनवाई की जाएगी, जिससे किसी भी व्यक्ति को अपने काम के लिए बार-बार नगर परिषद के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। हमारी यह कोशिश रहेगी कि आम जनता का कोई भी परेशानी न हो उसके जो भी काम हो उसे समय अवधि में ही निपटाया जा सकें।
इस अवसर पर नगरीय निकाय के कर्मचारी बडे बाबू नारायण सिंह, स्टोर इंचार्ज अरुण तिवारी, धर्मेन्द्र राजावत, राघवेन्द्र भदौरिया, रिजवान खान, प्रदीप चौधरी, शिवम खेमरिया, पुष्पेन्द्र यादव, शारुख खान,प ार्षद जगमोहन तेहरिया एवं लालता कुशवाह, प्रतिनिधि नारायण सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं आमजन ने नगर परिषद अधिकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।